सरकारी सेवा में आने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष (minimum age limit to enter govt service)

Minimum age limit to enter govt service

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसमे ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के बारे में स्पष्ट किया गया है | इसमें सरकार की तरफ से जारी की गयी हिदायत दिनांक 25.03.2022 का जिक्र किया गया है जिसके द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों/मंडल निगमों आदि से सेवा नियमों/सेवा नियमों में संशोधन करने का अनुरोध किया गया था।

इसके तहत सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए निचली आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होगी और ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष होगी। जब तक वित्त विभाग द्वारा नियमों में आवश्यक संशोधन नहीं किया जाता है, तब तक निर्देश दिनांक 25.03.2022 तत्काल प्रभाव से लागू रहेंगे।

ग्रुप सी (Group C) व ग्रुप डी ( Group D) के खाली पदों को भरने की तैयारी

HSSC द्वारा सभी विभागों से ग्रुप सी (Group C) व ग्रुप डी ( Group D) के खाली पड़े पदों की मांग भेजने बारे लिखा गया था, जिन्हें CET (Commom Eligibility Test) के माध्यम से भरा जाना है | इसके जवाब में कई विभागों द्वारा ग्रुप डी के खाली पदों के लिए मांग भेजी जिसमे सरकारी सेवा में आने के लिए न्यूनतम आयु को 17 वर्ष दर्शाया गया है |

सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों एवं विभाग अध्यक्षों को पुन: निर्देश दिए हैं कि ग्रुप सी (Group C) व ग्रुप डी ( Group D) के खाली पदों की मांग पुन: भेजें | ताकि इन पदों को CET (Commom Eligibility Test) के माध्यम से भरा जा सके | यदि किसी विभाग ने इन पदों की मांग सरकार के निर्देश दिनांक 25.03.2022 के अनुसार भेजी है उन्हें दोबारा भेजने की जरूरत नहीं है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *