हरियाणा में अब दूर होगी HCS अफसरों की कमी (HCS Recruitment 2023)

हरियाणा में हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) के अफसरों की कमी दूर करने में सरकार लगातार प्रयासरत है | इसी के मध्यनजर HPSC ( Haryana Public Service Commission) ने HCS व अलाइड सर्विसेस के 95 और पदों पर Advertisement No. 11 / 2023 विज्ञापित की है |

विज्ञापन 9 फ़रवरी 2023 को जारी किया गया | अभ्यर्थी इसके लिए 16 फ़रवरी से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन 12.03.2023 को रात्रि 11:55 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। पात्र उम्मीदवारों को एक ई-प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा |

ई-प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं । किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

इन 95 पदों में से DSP के छः, ETO के चार, DFSC के दो, तहसीलदार के चार, AETO के तेरह, ARCS के दो, BDPO के आठ, Traffice Manager के तीन, DFSO के दो, AEO के छः व नायब तहसीलदार के पैंतीस पद शामिल हैं | इस भर्ती के बाद हरियाणा में HCS अधिकारीयों की संख्या 295 हो जाएगी |

ये भी पढ़ें : हरियाणा के ग्रुप डी (Group D) कर्मचारियों के लिए फिर से ट्रान्सफर ड्राइव की तैयारी

उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा के आयोजन की अस्थायी अनुसूची( Schedule) इस प्रकार है:-

  • प्रारंभिक परीक्षा – मई, 2023।
  • मुख्य लिखित परीक्षा – जुलाई/अगस्त, 2023 में आयोजित होने की संभावना है
  • व्यक्तित्व परीक्षण/ मौखिक परीक्षा – बाद में घोषित की जाएगी।
  • इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित कर दिया जायेगा |

इन परीक्षा के लिए होने वाले प्रीलिमिनरी एग्जाम में पांच गोले होंगे | अगर कोई उम्मीदवार किसी भी प्रश्न के चार विकल्पों में से कोई भी नहीं चुनता तो उसे पांचवा गोला भरना होगा | प्रीलिमिनरी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग संभव है | इसके अलावा सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 और आरक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको की शर्त होगी |

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुछ दिन पहले ही 155 पदों की भर्ती के लिए हुए इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित किया है | चयनित अभ्यर्थियों में से 48 को एचपीएस (कार्यकारी शाखा) में नियुक्ति मिलेगी |

इसी तरह 7 डीएसपी, 14 ईटीओ, 5 डीऍफ़एससी, 4 तहसीलदार, 2 एईटीओ, 46 बीडीपीओ, 3 ट्रैफिक मेनेजर, 2 डीऍफ़एसो और 21 सहायक रोजगार अधिकारी लगाए जायेंगे | वर्तमान में एचसीएस कैडर में 237 अधिकारी सेवाएँ दे रहे हैं |

प्रदेश में एचसीएस के 307 पद स्वीकृत हैं | 95 पदों पर भर्ती पूरी कर लेने के बाद राज्य में एचसीएस अधिकारियों की कमी पूरी हो जाएगी | कुछ दिन पहले चयनित 48 एचसीएस अधिकारीयों में से 43 हरियाणा से बताये जा रहे हैं |

24 जुलाई को सामान्य अध्ययन और सीएसएटी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमे 40 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे | मुख्य परीक्षा में हिंदी (100 अंक), अंग्रेजी(100 अंक ) , सामान्य अध्ययन (200 अंक) एवं वैकल्पिक पेपर (200 अंक) शामिल हैं |

उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में न्यूनतम 33 प्रतिशत के साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने थे | 425 उम्मीदवारों ने व्यक्तित्व टेस्ट /साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया | मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद आयोग ने 425 उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षा और साक्षात्कार के लिए 30 जनवरी से पांच फ़रवरी तक कार्यालय में बुलाया था |

इंटरव्यू के अंतिम दिन रविवार को उम्मीदवारों द्वारा कुल 675 अंकों में से प्राप्त अंकों की घोषणा कर दी थी | इसमें कमल चौधरी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया | शीर्ष 10 अभ्यर्थियों में 6 लड़कियां हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *