Skip to content

क्या लिखूं : तुम्हें लिखूं या न लिखूं

क्या लिखूं तुम्हें ???

मैं समझ नहीं पा रही हूँ क्या लिखूं ???

आपकी वो अच्छी बातें लिखूं या वो बेवजह गुस्सा करना ???

या जो कहना है वो लिखूं ???

फिर सोचती हूँ ….

लिखूं या न लिखूं |

कभी-कभी लगता है…

न जान पाए आप मुझे

या शायद मैं तुम्हें…

अब तुम ही बताओ

तुम्हें लिखूं या न लिखूं ???

हाँ, जानती हूँ इतना

पढ़कर बोलोगे जरुर

क्या था लिखने को सिर्फ मेरा गुस्सा ???

या फिर लिख दूँ तुम्हें अपना नज़रिया ???

फिर सोचती हूँ…

वो भी रास न आया तो ???

अब तो आप ही बता दो क्या लिखूं ?